preloader-logo
Close
November 21, 2024
दैनिक समाचार

राजकार्य मे बांधा पहुंचाने वाले मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज कैलाश चन्द माली पुलिस अधीक्षक केकडी, वन्दिता राणा, (I.P.S.) के निर्देशानुसार रामचन्द्र सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के सुपरविजन में अपराधियों की धरपकड के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही हेतु जिला केकडी मे विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम मे थानाधिकारी पुलिस थाना टोडारायसिंह के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये थाना हाजा के प्रकरण संख्या 200/2024 धारा 121 (1), 132,189(2) बीएनएस में वांछित आरोपी राहुल खटीक को गिरफतार किया गया घटना का विवरण प्रार्थी ने दिनांक 2 नवम्बर 24 को उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आश्य की पेश कि मै नगरपालिका प्रशासन की टीम के साथ सरकारी सेवामे उपस्थित था समय 11.30 पीएम पर मैं अपनी टीम के साथ माणक चौक में अग्निशमन वाहन के अंतर्गत सेवा दे रहे थे तभी मेरे व मेरे टीम पर जो कि सरकारी कर्मचारी कार्यरत थे तभी मुकेश खटीक गांगोलाव हाल कर्मचारी जगदम्बा मिष्ठान भण्डार टोडारायसिंह) अंकुश खटीक, पवन खटीक, नितेश खटीक, राहुल खटीक एवं अन्य 10-15 लोग पटाखे फेकने लगे हमारे द्वारा पटाखे फेकने से मना करने व समझाईस करने पर इन सभी ने हमारे उपर लोहे के डण्डो धारदार लोहे के हथियारो, लोहे के कडो लकडियो से हमारे उपर हमला कर दिया जिससे मेरे नगर पालिका के संविदा कर्मचारी रोहित जैन पुत्र राजेश जैन (हाल निवासी वार्ड न 18 टोडारायसिंह), विनोद महावर पुत्र बाबुलाल हाल पार्षद नगर पालिका टोडारायसिंह के गंभीर चोटे आई है वहां उपस्थित लोगो द्वारा अगर समय रहते बीच बचाव नही किया होता तो हमारे जान को खतरा हो जाता हमारे साथी राहित जैन पुत्र राजेश जैन के सिर में 4 अलग-2 जगह चोटे आई जिससे उसके चार जगह टांके आए हैं। इत्यादि पर प्रकरण संख्या 200/2024 धारा 121 (1), 132,189 (2) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया दौराने अनुसंधान मारपीट करने का मुख्य आरोपी राहुल पुत्र रामप्रसाद जाति खटीक उम्र 19 साल निवासी खटीकों का मौहल्ला कस्बा टोडारायसिंह पुलिस थाना टोडारायसिंह जिला केकडी को गिरफ्तार कर मुल्जिम से गहनता से पुछताछ व अनुसंधान जारी है कार्यवाही टीम हरिराम उ.नि थानाधिकारी राजेन्द्र हैडकानि पुलिस थाना टोडारायसिंह का सहयोग रहा


Share