Uncategorized
रामगंजमंडी ओम फौजी समिति ने बाबा साहेब को दी श्रृद्धांजलि
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी शहर में संविधान निर्माता भारत – रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के निर्वाण दिवस पर शुक्रवार को मेघवाल विकास समिति द्वारा बाबा साहेब की प्रतीमा को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई और बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला इस दौरान प्रधान कलावती ओम फौजी समिति के संरक्षक ओम फौजी अध्यक्ष कनीराम मेघवाल प्रभु लाल वर्मा रतन लाल धनिया नारायण कानूगो अमृतलाल वर्मा भेरूलाल अध्यापक राजेंद्र धानिया फूलचंद मेघवाल गोवर्धन लाल कालू लाल मेघवाल बलराम नियामत खेड़ी विनोद मेंबर राजकुमार प्रहलाद व रामचंद्र सहित कई मेघवाल समाज बंधु मौजूद रहे