preloader-logo
Close
September 16, 2025
दैनिक समाचार

अटल रत्न सेवा श्री सम्मान से सम्मानित होंगे रमाकांत सकरावत

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर अटल रत्न सेवा श्री सम्मान भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जयंती महोत्सव पर राष्ट्रीय समता स्वतंत्रता मंच द्वारा भारत नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन एव विचार प्रस्तुति कार्यक्रम में पेशे से शिक्षक सलूंबर के रमाकांत सकरावत को अटल सेवा श्री सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा काठमांडू नेपाल में 24 और 25 दिसंबर को होने वाले समारोह में रमाकांत सकरावत को अपने कार्य क्षेत्र में किए गए सेवा कार्य जन जागरण और समाज सेवा के कार्यों का अवलोकन कर उनके अनवरत परिश्रम एव सहयोग का भाव देखते हुए यह सम्मान दिया जाएगा ज्ञात रहे कि रमाकांत सकरावत विविध धार्मिक एव सामाजिक शैक्षणिक संगठनों से जुड़े हुए हैं तथा अनेक मंचों से सम्मानित हो चुके हैं समरसता मंच के मुख्य सलाहकार कुलदीप प्रसाद शर्मा ने बताया कि अटल महोत्सव का समापन 25 दिसंबर को होगा कार्यक्रम में विभिन्न 22 देशों के प्रतिनिधि मौजुद रहेंगे जहां भारत देश के 100 प्रतिनिधियों को सम्मIनित किया जाएगा श्री रमाकांत सकरावत को अटल रत्न सेवा सम्मान की घोषना पर विविध संगठन साहित श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज एव जनप्रतिनिधियों ने शुभकमनाएं दी है


Share