अटल रत्न सेवा श्री सम्मान से सम्मानित होंगे रमाकांत सकरावत
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर अटल रत्न सेवा श्री सम्मान भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जयंती महोत्सव पर राष्ट्रीय समता स्वतंत्रता मंच द्वारा भारत नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन एव विचार प्रस्तुति कार्यक्रम में पेशे से शिक्षक सलूंबर के रमाकांत सकरावत को अटल सेवा श्री सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा काठमांडू नेपाल में 24 और 25 दिसंबर को होने वाले समारोह में रमाकांत सकरावत को अपने कार्य क्षेत्र में किए गए सेवा कार्य जन जागरण और समाज सेवा के कार्यों का अवलोकन कर उनके अनवरत परिश्रम एव सहयोग का भाव देखते हुए यह सम्मान दिया जाएगा ज्ञात रहे कि रमाकांत सकरावत विविध धार्मिक एव सामाजिक शैक्षणिक संगठनों से जुड़े हुए हैं तथा अनेक मंचों से सम्मानित हो चुके हैं समरसता मंच के मुख्य सलाहकार कुलदीप प्रसाद शर्मा ने बताया कि अटल महोत्सव का समापन 25 दिसंबर को होगा कार्यक्रम में विभिन्न 22 देशों के प्रतिनिधि मौजुद रहेंगे जहां भारत देश के 100 प्रतिनिधियों को सम्मIनित किया जाएगा श्री रमाकांत सकरावत को अटल रत्न सेवा सम्मान की घोषना पर विविध संगठन साहित श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज एव जनप्रतिनिधियों ने शुभकमनाएं दी है