जिले की समाप्ति के विरोध में शाहपुरा बंद
राजस्थान धड़कन न्यूज नरेश व्यास शाहपुरा : जिला समाप्ति के विरोध को लेकर शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के आव्हान पर बुधवार को शाहपुरा बंद दिखा। शहरवासी 28 मई का दिन काला दिवस के रूप में मनाते हुए सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में उतरे।
शाहपुरा के बालाजी छतरी, सदर बाजार, क्लींजरिगेट गेट उदय भानगेट, भीलवाड़ा, जहाजपुर मार्ग के बाजार सहित सभी मुख्य बाजारों के प्रतिष्ठान व्यवसायियों ने बंद रख कर शाहपुरा बंद का समर्थन करते दिखाई दे रहे है।
बंद के दौरान चाय की थड़ी, हाथ ठेला छोटे व्यवसाई भी बंद के समर्थन में उतरे। संघर्ष समिति सहित आमजन बंद के दौरान सड़को पर उतरते हुए विरोध प्रदर्शन कर बाजारों, गली मोहल्ले में वाहन रेलिया निकाल रहे है।
सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने बाजारों, चौराहों पर मोर्चा संभाल रखा है। थानाधिकारी सुरेश चंद्र, एसआई बालकिशन शर्मा अलग अलग जाप्ते के साथ वाहन से निकलते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते दिखे।