preloader-logo
Close
September 17, 2025
दैनिक समाचार

गोविंद देव जी के मंदिर में भव्य छप्पन भोग आयोजन*

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज नरेश व्यास,शाहपुरा- सदर बाजार स्थित भगवान श्री गोविंददेव जी के मंदिर मे आज भव्य छप्पन भोग का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया।पुजारी पंडित महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि भक्त वर दुर्गा प्रसाद धूपड ने अपने पौत्ररत्न के मुंडन संस्कार के अवसर पर ठाकुर जी महाराज के छप्पन भोग लगवाने की भावना को मूर्त रुप मे आज ठाकुर जी महाराज के हर्षोल्लास के साथ छप्पन भोग लगवाया। भाणा गणेश मंदिर से गाजे बाजे के साथ सभी भक्त भोग के थाल सजाकर सदर बाजार होते हुए गोविंद देव मंदिर में पहुंचे।इस सुअवसर पर उपस्थित भक्त मती महिलाओ ने भजनो की मीठी मनुहार से वातावरण मे चार चांद लगा दिए। महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। दिनभर छप्पन भोग के दर्शन के लिए भक्तों की आवाजाही लगी रही।


Share