preloader-logo
Close
September 17, 2025
दैनिक समाचार

शाहपुरा में चित्र कार्यशाला 11 से 15 जून 2025 तक

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज नरेश व्यास शाहपुरा –
शाहपुरा की प्रतिभाओं को निखारने और कला के क्षेत्र में उनके कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचिना कला संस्थान द्वारा 11 से 15 जून तक पांच दिवसीय चित्र कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रसिद्ध चित्रकार इकबाल हुसैन विविध चित्रकला विधाओं का प्रशिक्षण देंगे। संस्थान अध्यक्ष राम प्रसाद पारीक ने बताया कि इस कार्यशाला का आयोजन राउमावि शाहपुरा में किया जाएगा।

कार्यशाला प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक चलेगी। इसमें वाटर कलर पेंटिंग, ऑयल पेंटिंग, ब्रश पेंटिंग, चारकोल पेंटिंग सहित कई तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही लैंडस्केप, पोर्ट्रेट, डिजाइन मेकिंग, रंगोली और मानव आकृति पर भी प्रतिभागियों को व्यावहारिक जानकारी दी जाएगी। कार्यशाला में भाग लेने के लिए 14 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागी पात्र होंगे। इच्छुक प्रतिभागी 10 जून तक पंजीयन करवा सकते हैं।

कार्यशाला में जिले के अन्य कला प्रशिक्षक भी उपस्थित रहेंगे। महासचिव सत्येंद्र मंडेला ने बताया कि यह कार्यशाला शाहपुरा सहित आस-पास के क्षेत्रों के कलाकारों के लिए एक सुनहरा अवसर है।


Share