preloader-logo
Close
September 16, 2025
दैनिक समाचार

बनेड़ा उपखण्ड क्षेत्र में दो दिन से लगातार हो रही है मूसलाधार बारिश

Share

*बनेड़ा उपखण्ड क्षेत्र में दो दिन से लगातार हो रही है मूसलाधार बारिश*

*कंकोलिया में एक केलुपोश मकान हुआ धराशाई*

*राजस्थान धड़कन न्यूज़ बनेड़ा -परमेश्वर दमामी*

बनेड़ा क्षैत्र में दो दिन से लगातार हो रहीं बारिश से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है । समाजसेवी महादेव गाडरी ने बताया कि कंकोलिया मे शुक्रवार की सुबह क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से सोहन पुत्र लक्षमण गाडरी का एक केलुपोश मकान धराशाई होकर गिर गया गनीमत यह रही की घटना के वक्त पुरा परिवार कहीं गया हुआ था इस लिए किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई मगर मकान कच्चा व केलुपोश होने के कारण बारिश के आगे धराशाई हो गया । उक्त घटना के समय सम्पत, किशन ,गोपी लाल ,सोहन, महादेव किशन, जमना ,मोडा ,सम्पत, सेटु लाल गाडरी आदि ग्रामीण जन मौके पर पहुंचकर आवश्यक सहायता की ।


Share