107 वर्षीया राधीबाई ने घर बैठे किया मतदान , होम वोटिंग सुविधा से बुजुर्ग और दिव्यांगजन घर बैठे बन रहे लोकतंत्र में भागीदार
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर लोकसभा आम चुनाव- 2024 के दूसरे चरण के तहत चल रही होम वोटिंग में वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजन पूरे उत्साह से सहभागिता निभा रहे हैं होम वोटिंग टीमें भी भीषण गर्मी और भौगोलिक विषमता सहित तमाम चुनौतियों को पार कर अपने दायित्वों का पूर्ण मनोयोग से निर्वहन कर रहे हैं
होम वोटिंग का प्रथम चरण 14 अप्रैल से प्रारंभ हुआ जिले में गठित 70 मतदान दल प्रतिनिधि अपने आवंटित क्षेत्र में चिन्हित मतदाताओं के घर-घर पहुंच कर मतदान करा रहे हैं इसी क्रम में बुधवार को मावली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मांगथला में मतदान दल ने 107 वर्षीय राधीबाई पत्नी प्यारचंद के घर पहुंच कर उनसे डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया घर बैठे वोट करने की सुविधा मिलने पर राधीबाई के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी उन्होंने जिला प्रशासन और चुनाव आयोग का आभार व्यक्त किया
पहले चुनाव से अब तक हर बार किया मतदान
राधीबाई ने मतदान दल को बताया कि देश की आजादी के बाद हुए पहले चुनाव में भी उसे मताधिकार का उपयोग किया था वहीं इसके बाद जब-जब भी चुनाव हुए उसने हमेशा वोटिंग की है उम्र के इस पड़ाव पर आने के बावजूद मतदान के प्रति उनके उत्साह को देखकर मतदान दल भी आश्चर्यचकित हुआ और लोकतंत्र के प्रति आस्था की प्रशंसा की