चित्तौड़गढ़ व उदयपुर में विप्र सैनिक उतरे सीपी जोशी के समर्थन में
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर चित्तौड़गढ़ से भाजपा के सांसद प्रत्याशी एवं प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को इस बार रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने के लिये संकल्पित नज़र आए विप्र सैनिक , विप्र सेना राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा, महामंत्री गोविंद दीक्षित, राजेश भट्ट,एवं विप्र सेना के कई कार्यकर्ताओं ने चित्तौड़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सी.पी. जोशी के साथ जनसंपर्क में भाग लिया एवं संगठन के पदाधिकारियों द्वारा ग्राम स्तर पर बैठकों का आयोजन शुरू किया ओर साथ ही उदयपुर के चिरवा गांव में विप्र सेना ने ब्राह्मणों की बड़ी बैठक की गई जिसमें प्रत्याशी भाजपा सी.पी जोशी को अधिक से अधिक मतों से विजय बनाने की अपिल गई ओर साथ ही सी.पी जोशी के समर्थन में उतरे गांव के सभी लोगों ने अपने मत दिया जिसमें उपस्थित मदन मेनारिया, राधेश्याम मेनारिया, घासीराम मेनारिया, रूप लाल मेनारिया, विद्याशंकर मेनारिया, रोशन मेनारिया आदि उपस्थित रहे