preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

महाराव शेखाजी के 536 वें निर्वाण दिवस पर टीम राजपूत युवा शक्ति द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ चंद्रभान सक्सेना जयपुर के बजरी मंडी रोड खातीपुरा में शिवम पब्लिक स्कूल में सूर्यवँशी श्रीराम के ज्येष्ठ पुत्र महाराज कुश के वंशज नारी सम्मान एवं गौ रक्षार्थ सदैव तत्पर रहने वाले शेखावाटी के संस्थापक युगपुरुष शेखावत कुल के जनक नारी अस्मिता के रक्षक कुशल योद्धा महाप्रतापी कुशल प्रशासक और सेनानायक न्यायप्रिय साम्प्रदायिक सौहार्द के अग्रज पुरौधा साम्राज्य विस्तारक शेखावतों के महागौरव प्रातःस्मरणीय और नमनीय महाराव शेखाजी के 536 वें निर्वाण दिवस पर टीम राजपूत युवा शक्ति द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम व पुष्पांजलि रखकर नमन किया गया प्रदेशाध्यक्ष नारायण सिंह बहाली व प्रदेश प्रवक्ता हरि सिंह भाटी ने राव शेखाजी की जीवनी संघर्ष व जीवनी से प्रेरणा लेकर युवाओं को आगे बढ़ने का संदेश दिया कार्यक्रम के आयोजक भवानी सिंह शेखावत ने कार्यक्रम में पधारने पर सभी का आभार व्यक्त किया इस मौके पर राजपूत युवा शक्ति राजस्थान टीम व अन्य सदस्य तथा समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे


Share