दैनिक समाचार
कचरा डिपो को बंद कर आम जनता को दी राहत
राजस्थान धड़कन न्यूज़ चंद्रभान सक्सेना जयपुर वार्ड नं 93 रैगरों का छोटा मोहल्ला नगर निगम रोड महादेव मंदिर के पास में व्यापारियों के सहयोग से ओपन कचरा डिपो बंद कर भीषण गर्मी में आने-जाने बाली आम जनता के लिए पानी के केम्पर की व्यवस्था की गई सभी व्यापारियों को धन्यवाद दिया गया मौके पर नगर निगम प्रशासन के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सतीश कल्याणी आबिद हुसैन स्वास्थ्य निरीक्षक विक्रम मौजूद रहे