दैनिक समाचार
“पैरो में चप्पल चेहरे पर खुशी”, उमानिता फाउंडेशन की सराहनीय पहल
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर उमानिता फाउंडेशन ने उदयपुर के नयागुडा गांव के लगभग 200 बच्चो को चप्पल, केले,आम एवम बिस्किट वितरीत किए , इस गर्मी में बच्चो को जब चप्पल एवम फल और बिस्किट वितरित किए गए तो उनके चेहरे पर खुशी दिखाई दी इसमें फाउंडेशन के गौरव शर्मा ,ऋतु भारद्वाज, योगेश कुमार धीवर मौजूद रहे इनके अतिरिक्त एडवोकेट निर्मल पंडित, रमेश सिरोया, कमल भारद्वाज, शिव चरण गोयल, भरत भलवाड़ा, कुणाल शर्मा एवम लविश शर्मा का विशेष योगदान रहा जिससे वितरण का काम सफलतापूर्वक किया जा सका