preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

मुलेश्वर मंदिर में तीसरी बार हुई चोरी

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ हितेश सुथार सलूंबर जिले के सेमारी तहसील के मल्लाड मुलेश्वर महादेव मंदिर में अज्ञात चोरों ने मंदिर का मुख्य द्वार तोड़कर अंदर रखी दान पेटी का भी ताला तोड़ दिया व दान पेटी में रखे पैसे चोरी कर लिए बताया जा रहा है कि दान पेटी में लगभग 15 से 20 हजार की रकम थी पूर्व में भी यह घटना दो से तीन बार हो चुकी है लोगों का कहना है कि आए दिन इस मंदिर में चोरी हो रही है परंतु इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है


Share