preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

नर्सेज अस्पताल के रीड की हड्डी – डॉ विपिन माथुर , उत्कृष्ट नर्सिंग सेवाओं के लिए 21 नर्सेज को नर्सेज रत्न सम्मान

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन उदयपुर शहर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस न्यू लेक्चर थियेटर आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर में मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पवन कुमार दानाध्यक्ष ने की संभागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डॉ विपिन माथुर एवं एमबी अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर एल सुमन थे अतिथि नर्सिंग अधीक्षक सम्पत लाल बराला, ओमप्रकाश पालीवाल, शारदा गरासिया, गीता आहारी, जगदीश पूर्बिया,हरिलता गंधर्व, भगवान सिंह गहलोत, रतन लाल सौलंकी थे विशिष्ट अतिथि , रमेश चंद्र मीणा संरक्षक , हेमंत आमेटा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, नरेश पूर्बिया संभागीय अध्यक्ष थे। सभी अतिथियों ने उत्कृष्ट नर्सिंग सेवाओं के लिए 21 नर्सेज को शोल व उपरणा ओढ़ाकर, प्रसंसा पत्र, स्मृति चिन्ह व नर्सेज रत्न सम्मान से नवाजा गया सभी अतिथियों ने नर्सेज रत्न सम्मान से सम्मानित नर्सेज की खुब प्रसंसा की कार्यक्रम का संचालन संतोष परमार ने किया कार्यक्रम में लालचंद ऐचरा, कालूराम ताबियार, राजेश चौधरी, शर्मिला माली, सुरेन्द्र खटीक, विश्वेश्वर त्रिवेदी, हरीश चौबीसा, लक्ष्मी नारायण चौहान, भगवान सिंह सहित सैकड़ों नर्सेज उपस्थित रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी


Share