दैनिक समाचार
जयपुर आई बैंक टीम ने किया शाइन इंडिया के कार्यों का किया निरीक्षण
-
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी कोटा आई बैंक सोसाइटी ऑफ़ राजस्थान जयपुर के दिशा निर्देश मार्गदर्शन व सहभागिता में नेत्रदान के क्षेत्र में कार्य कर रही हाड़ोती की संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन की दो दिवसीय ऑडिट जयपुर आई बैंक से आए हुए असिस्टेंट आई बैंक मैनेजर भरत शर्मा ने पूरी की ज्ञात हो कि शाइन इंडिया को 6 वर्ष पूर्व कोटा शहर के बाहर से नेत्रदान लाने के लिये बीबीजे चेप्टर बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्रदान जागरुकता और नेत्र संकलन की जिम्मेदारी दी गई थी जिसे संस्था के सभी सदस्यों ज्योति-मित्रों द्वारा किया गया ऑडिट ऑफीसर भरत शर्मा ने नेत्रदान प्रक्रिया के दौरान काम आने वाले उपकरणों का रख-रखाव संरक्षण व कॉर्निया संकलन के दौरान रखने वाली सावधानी व संकलन के तरीके को बारीकी से जांचा मृत शरीर से कॉर्निया प्राप्त करने के बाद जयपुर स्थित आई बैंक तक भेजने के दौरान की सारी प्रक्रिया को एक चरणबद्ध तरीके से जांचा गया दूर से नेत्रदान लेकर आने में कॉर्निया को किस तरह से कोल्ड चैन की व्यवस्था करते हुए लाते हैं उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की शाइन इंडिया फाउंडेशन 13 वर्षों से हाडोती संभाग में नेत्रदान जागरुकता नेत्र संकलन एवं कॉर्निया की अंधता को मिटाने के लिए अनवरत कार्यरत है संस्था के सहयोग से 2500 से अधिक नेत्र न सिर्फ कोटा से बल्कि कोटा के आसपास के छोटे-छोटे गांव से भी नेत्रदान प्राप्त हुए हैं संस्था को उसके उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिला राज्य राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मानित किया गया है शाइन इंडिया के सदस्यों ने जिस तरह से नए नए रोचक तरीके से नेत्रदान के अभियान को राष्ट्रीय जन-अभियान बनाया है उसकी भी ऑडिटर भरत शर्मा ने सराहना की