त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आज होगा आगाज
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर त्रिवेदी मेवाडा ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में त्रिमेस युवा शाखा द्वारा आयोजित चार दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता चावत क्रिकेट ग्राउंड भुवाना में मैच का आगाज 23 मई से होगा जिसमे उद्घाटन मैच सुंदरा vs बरोठी का होगा इस प्रतियोगिता में ठिकाना जवास, अहमदाबाद , खेरवाडा, मगवास अन्य टीम भाग लेगी 25 मई को सेमीफाइनल और 26 मई को फाइनल खेला जाएगा विजेता को 7500/- व उपविजेता 5100/- नगद के साथ ही ट्रॉफी एवम सभी टीमों को पारितोषिक दिए जाएंगे सभी मैचों की लाइव ब्रॉडकास्टिंग यूट्यूब पर की जाएगी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकेश जोशी जिला आबकारी अधिकारी राजसमंद , चंद्रगुप्त व्यास अध्यक्ष त्रिमेस जवास , चन्द्रशेखर व्यास, मनीष जोशी , चिराग पानेरी रहेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता एवम संचालन राहुल व्यास अध्यक्ष युवा शाखा उदयपुर, तुषार व्यास, पंकज व्यास, राहुल जोशी, कपिल व्यास, जय व्यास, अनिरुद्ध व्यास ने की