दैनिक समाचार
दर-दर भटक रहे हैं पेंशनर्स बैठक हो तो मिले राहत
- राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी बारां जिले के पेंशनर्स के कई प्रकरण लम्बी अवधि से लम्बित है यदि जिला स्तरीय पेंशन निस्तारण समिति की बैठक हो तो लम्बित पेंशन प्रकरणों का निबटारा -होने से राहत मिलेगी वहीं कुछ पेंशनर्स तो सालों से भटक रहे हैं संभागीय बैठक में भाग लेकर लौटे पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने बताया कि दीपचंद गुप्ता सेवानिवृत वाहन चालक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण बारां को डीआरडीए पेंशन फण्ड से 12 वर्ष तक जिला परिषद् ने पेंशन का भुगतान दिया उसके बाद 12 वर्ष से पेंशन बन्द है प्रकरण जिला परिषद व अतिरिक्त निदेशक (पेंशन) कोटा के मध्य चक्कर काट रहा है इसी तरह नन्द सिंह पुलिस विभाग में कार्यरत था परिवारिक पेंशन के लिए पीपीओ नं. 750306 जारी भी हो गया परन्तु पारिवारिक पेंशन के लिए अधिकृत भूली बाई के स्थान पर पिता ऊदा लाल गुर्जर का नाम आने से पेंशन का भुगतान लम्बित है किशनगंज में सहायक कर्मचारी मनोज कुमार शर्मा की मृत्यु होने के बाद भी पारिवारिक पेंशन के लिए पीपीओ जारी हुआ ऐसे कई मामले लंबित हैं कहीं पेंशनर्स तो ऐसे हैं जिन्होंने अपना जीवन यापन करने के लिए लोगों से कर्ज तक ले लिया है और ब्याज तले कर्ज मैं डूब गए हैं