जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व राष्ट्रीय महिला जागृति मंच के तत्वावधान में पयार्यवरण दिवस पर पौधा रोपण का आयोजन
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और राष्ट्रीय महिला जागृति मंच के तत्वावधान में पर्यावरण दिवस पर पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ यह आयोजन सेक्टर 4 स्थित चाणक्यपुरी पार्क में हुआ जिसमें ह्यूमन राइट्स सेल कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरभि मेनारिया धींग ने कहा की भविष्य में अगर स्वच्छ स्वशन और गर्मी के प्रकोप से बचना है तो सिर्फ़ पौधारोपण कार्यक्रम के साथ उन पौधों की देख रेख की ज़िम्मेदारी से ही सही मायने में इस दिवस को मनाना सार्थक होगा इस दौरान औषधि फलदार, छायादार पौधों में नीम, इमली, जामुन, आम ,मीठा नीम ,तुलसीं जी के कुल 31 पौधे लगाए गए उसकी सुरक्षा और पानी का संकल्प और ज़िम्मेदारी परमात्मा छात्रावास की बालिकाओं और वार्डन को दिलवाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलदीप शर्मा जिला एवं सेशन न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि प्राण वायु ऑक्सीजन देते हैं पौधारोपण एवं संरक्षण पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने में हम सबकी पहल निश्चित रूप से प्रकृति संतुलन के लिए बड़ा सार्थक साबित होगी और प्लास्टिक के उपयोग से बचने से भी पर्यावरण सुरक्षित रहेगा कार्यक्रम संयोजक रंजना मेनारिया पौधारोपण के महत्व को बताते हुए सभी को पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम में परमात्मा गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओ ,मंच की निकिता जांगिड़, प्रशिक्षु किरण सेन द्वारा बाक़ी सभी पौधों का रोपण किया गया मंच से दिव्या सारस्वत, शोभारानी चौधरी की उपस्थिति रही अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अंबिका शर्मा ने उदयपुर टीम को पर्यावरण दिवस की बधाई प्रेषित की