कोटा बूंदी लोकसभा चुनाव ओम बिरला ने दर्ज की जीत कांग्रेस के प्रहलाद गुंजल को हराया कांटे की रही टक्कर*
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी कोटा-बूंदी लोकसभा सीट है ये दोनों चंबल किनारे बसे है कोटा शहर को कोचिंग सिटी के नाम से जाना जाता है इस सीट पर भाजपा ने ओम बिरला को चुनावी मैदान में उतारा है वहीं कांग्रेस ने प्रहलाद गुंजल को उतारकर लड़ाई को रोमांचक बना दिया है इस सीट पर मीणा वोट जीत-हार में अहम भूमिका निभाते हैं कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र का गठन कोटा और बूंदी जिले के कुछ हिस्सों को मिलाकर किया गया है ये दोनों जिले हाड़ौती इलाके में आते हैं
राजस्थान की लोकसभा सीटों पर मतगणना हुई कोटा में भाजपा के प्रत्याशी ओम बिरला ने जीत हासिल की है उन्होंने इंडिया गठबंधन के प्रहलाद गुंजल को हराया है हालांकि चुनाव आयोग की तरफ से आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किये गये हैं इस सीट पर आजादी के बाद कुल 16 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 4 बार ही इस सीट पर जीत दर्ज कर पाई जबकि बीजेपी 6 बार और 3 बार भारतीय जनसंघ का कब्जा रहा एक बार जनता पार्टी, एक बार भारतीय लोकदल और एक बार निर्दलीय जीते 1952 में हुए पहले आम चुनाव में रामराज्य परिषद से चंद्रसैन ने जीत का परचम लहराया तो वहीं 1957 में कांग्रेस से ओंकारलाल ने बाजी मारी 1962 ,1967 और 1971 में इस सीट पर जनसंघ का कब्जा रहा 1977 की जनता लहर में इस सीट पर जनसंघ पृष्ठभूमि के बीएलडी उम्मीदवार कृष्णकुमार गोयल जीते 1980 में जनता पार्टी के टिकट पर गोयल इस सीट से फिर जीत गए 1984 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के शांति धारीवाल जीते तो 1989 में बीजेपी के दाऊदयाल जोशी ने यह सीट कांग्रेस से छीन ली इसके बाद दाऊदयाल जोशी 1996 तक लगातार तीन बार यहां के सांसद बने वहीं 1998 में कांग्रेस से रामनारायण मीणा ने यह सीट बीजेपी से हथिया ली लेकिन 1999 में बीजेपी के रघुवीरसिंह कौशल ने मीणा को हराकर यहां कब्जा कर लिया 2004 में कौशल ने दोबारा जीत दर्ज की लेकिन 2009 के चुनाव में कोटा राजघराने के इज्यराजसिंह ने कांग्रेस के टिकट पर पार्टी को जीत दिलाई 2014 में बीजेपी के ओम बिरला ने सिंह को हराकर एक बार फिर इस सीट पर बीजेपी को काबिज कर दिया अब इज्यराजसिंह बीजेपी में शामिल हो चुके हैं और कभी एक-दूसरे के खिलाफ लड़ने वाले नेता वर्तमान में एक दल में शामिल हैं 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से ओम बिड़ला और कांग्रेस से रामनारायण मीणा को टिकट मिला ओम बिरला को कुल वोट 8,00,051 मिले रामनारायण मीणा को 5,20,372 वोट मिले यहां ओम बिरला की जीत हुई और बीजेपी सरकार ने ओम बिरला को लोकसभा स्पीकर बनाया कोटा-बूंदी संसदीय सीट में 8 विधानसभा सीटों में कोटा जिले की कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण, लाडपुरा, सांगोद, पीपल्दा, रामगंजमंडी विधानसभा और बूंदी जिले की केशोरायपाटन और बूंदी विधानसभा सीट शामिल हैं पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों पर भाजपा के विधायक थे जिसका फायदा भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला को मिला था