सरंपच पति के साथ मारपीट व बस स्टेण्ड पर उत्पात मचाने वाले 8 लोग गिरफ्तार
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर 16 जून को थानाधिकारी को सुचना मिली कि चावण्ड कस्बे मे जुलुस व मोबाइल दुकानदार के साथ पेसे के लेनदेन को लेकर जवान उम्र के लडके उत्पात मचा रहे है एवम एमबीसी जाप्ते द्वारा समझाइस करने पर भी नही मान रहे है सुचना पर थाने से सउनि मागीलाल मय जाप्ता कानि रामेश्वर 2476 कानि विनोद कुमार 3069 व महिला कानि सतोंष 2217 मोके पर पहुंचे ओर उत्पात मचाने वाले व्यक्ति 1 दिनेश पिता प्रेमाजी मीणा उम्र 22 वर्ष निवासी अम्बाला पुलिस थाना सराडा 2. मागीलाल पिता कुबाजी मीणा उम्र 40 वर्ष निवासी सोनारिया पुलिस थाना सराडा 3. भगवान पिता प्रेमाजी उम्र 23 जाति मीणा निवासी अम्बाला चावण्ड थाना सराडा 4. पुंजा पिता होमा मीणा उम्र 43 साल निवासी जोयरा फला केजड पुलिस थाना सराडा जिला सलूम्बर राज.5. विकास पिता लक्ष्मण मीणा उम्र 24 वर्श निवासी छाणी पुलिस थाना सराडा को गिरफ्तार किया गया कार्यवाही के दौरान पुनःसुचना मिली की झाडोल सरपंच पति के साथ कुछ लोग मारपीट व झगडा कर रहे है सुचना पर थानाधिकारी मय जाप्ता झाडोल के लिए रवाना हुआ व चोकी जयसमन्द से देवेन्द्र सिह हेड कानि 1671 मय जाप्ता को भी मोके पर पहुंचने के लिए चावण्ड से रवाना हो थानाधिकारी जाप्ता झाडोज पहुंचा जहा चोकी जयसमन्द से देवेन्द्र सिह हेड कानि व जाप्ता उपस्थ्ति मिला पुलिस जीप को देखकर मारपीट करने वाले लोग भागते दिखे जिसे पुलिस ने घेरा डालकर रोका ओर नाम पता पुछा तो अपना नाम 161 भुरा पिता कालु कालबेलिया उम्र 50 साल 2 रमेश पिता मोहन कालबेलिया उम्र 30 साल 3 काली पत्नि रमेश कालबेलिया होना बताया जिन्हे मोके से गिरफ्तार कर थाने पर लाया गया