चौहटन क्षेत्र में युवती द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस द्वारा मात्र 12 घंटे में आरोपी को अहमदाबाद से किया दस्तयाब
राजस्थान धड़कन न्यूज़ अमर सिंह सोढा बाड़मेर नरेन्द्रसिंह मीना आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने बताया कि 21.06. 2024 को पुलिस थाना चौहटन के हल्का क्षेत्र भूकरानसर सोडियार में एक युवती द्वारा टांके में कूदकर आत्महत्या करने तथा परिवारजनों द्वारा शव घर पर रखकर विरोध प्रदर्शन करने के मामले में दिये गये निर्देशानुसार नितेश आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विशिष्ठ अन्वेषण प्रकोष्ठ महिला अपराध बाड़मेर कृतिका यादव वृताधिकारी वृत चौहटन व विक्रमसिंह उ.नि. प्रभारी डीएसटी बाड़मेर गोविन्दराम उ.नि.थानाधिकारी पुलिस थाना धनाऊ व हनुमानाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बीजराड़ बीजराजसिंह स.उ.नि. प्रभारी पुलिस थाना चौहटन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 12 घंटो मे प्रकरण का खुलासा कर आरोपी खेमगिरी उर्फ मानगिरी पुत्र मेघगिरी जाति स्वामी निवासी गोदारों का तला लीलसर को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई है घटना रामाराम पुत्र रायमलराम जाति मेगवाल निवासी सोडियार भुकरासर पुलिस थाना चौहटन द्वारा बमुकाम राजकीय चिकित्सालय चौहटन में एक लिखित रिपोर्ट पैश की कि मेरी भतीजी को खेमगिरी पुत्र मेघगिरी निवासी लीलसर जो पिछले दो माह से प्रताडित कर रहा था एवं अश्लील फोटो एवं विडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही थी ओर मोबाईल पर ब्लेक मेल कर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने के कारण मेरी भतीजी ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 141/2024 धारा 384,306 भादस व 3 (2) (ट) एससी एसटी एक्ट में दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान वृताधिकारी वृत चौहटन द्वारा शुरू किया गया कार्यवाही पुलिस पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए नितेश आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला प्रकोष्ठ बाड़मेर कृतिका यादव वृताधिकारी वृत चौहटन थानाधिकारी धनाऊ, थानाधिकारी बीजराड़, प्रभारी पुलिस थाना चौहटन व डीएसटी टीम को तुरन्त घटनास्थल पर भेजा गया पुलिस टीम द्वारा जानकारी करने पर पाया गया कि एक युवती ने आरोपी खेमगिरी द्वारा शादी का दबाव बनाने से आहत होकर आत्महत्या की गई है जिस पर पुलिस द्वारा विशेष टीमों का गठन कर आरोपी खेमगिरी उर्फ मानगिरी पुत्र मेघगिरी जाति स्वामी निवासी गोदारों का तला लीलसर की तलाश हेतु टीमों को संभावित स्थानो पर भेजा गया परिवारजनों से पुलिस द्वारा समझाईस कर मौके की कार्यवाही के बाद मृतका के शव को उप जिला अस्पताल चौहटन में मेडिकल बोर्ड से पोस्ट मार्टम करवाकर लाश परिजनों को सुपुर्द की गई गठित टीमों द्वारा मोके के हालात तकनिकी आधार और परम्परागत पुलिसिंग के आधार पर गहनता से आरोपी खेमगिरी उर्फ मानगिरी पुत्र मेघगिरी जाति स्वामी निवासी गोदारों का तला लीलसर को अहमदाबाद से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई बाद पूछताछ आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर अग्रीम अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है