preloader-logo
Close
March 13, 2025
दैनिक समाचार

बाहर का शहर रज़ा कमेटी के सदर नियुक्त

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ गजेन्द्र लखारा सलूम्बर शहर में गांधी चौक के अंजुमन बाहर का शहर मदरसा परिसर मे गुलामाने अहमद रज़ा कमेटी की बैठक मौलाना मोहम्मद हाफिज यामीन साहब की सादरत मे आयोजित हुई कमेटी के अंसार अहमद ने बताया की कमेटी के नये पदाधिकारीयों की नियुक्ति की गईं जिसमे सर्वसहमति से अब्दुल रऊफ खान को सदर पद पर ओर नायब सदर असफाक खान व सेक्रेट्री रऊफ रज़ा को दो साल के लिए नियुक्त किया गया ओर आने वाले मोहर्रम के महीने की दस रोजा मिलाद शरीफ के जलशे को करने पर चर्चा की गई व सभी मेम्बरो को जिम्मेदारिया सोपी बैठक मे आसिफ खान सलाउद्दीन खान इरफ़ान अहमद वसीम अहमद मजीद मोहम्मद आदिल मंसूरी अमजद खान असरत खान मोईन खान आदि मेम्बर मौजूद रहे


Share