preloader-logo
Close
September 17, 2025
दैनिक समाचार

बजट में कमलनाथ महादेव के विकास की घोषणा से मगवास समेत क्षेत्र में हर्ष की लहर

Share

  1. राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर झाड़ोल मगवास समेत क्षेत्र में हर्ष की लहर राजस्थान सरकार द्वारा घोषित बजट में झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध कमलनाथ महादेव मंदिर क्षेत्र के विकास हेतु हुई घोषणा से मगवास समेत क्षेत्र वासियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया त्रिमेश ब्राह्मण मीडिया प्रभारी सीपी जोशी ने बताया की यह पावन क्षेत्र त्रेतायुग और मध्य युग से संबंध रखता है मध्ययुगीन काल में प्रताप की आश्रय स्थली थी महाराणा लाखा ने कमलनाथ पूजा और प्रबंध हेतु गुजरात के जोशी परिवारों को मगवास की भूमि माफी में देकर उन्हें बसाया था मगवास से जगदीश जोशी नाथूलाल जोशी मनीष जोशी राकेश जोशी चंद्रगुप्त जोशी हरीश भाई भट्ट दीपक जोशी दुर्गा शंकर सुथार ने प्रसन्नता व्यक्त की है मगवास के सीपी जोशी लंबे समय से कमलनाथ धाम विकास बजट हेतु प्रयास कर रहे है कमलनाथ में पहली होली सन 1577 में मेवाड़ शासक महाराणा प्रताप भामाशाह राणा पूंजा द्वारा जलाई थी, आवरगढ़ मेवाड़ की लंबे समय तक अस्थाई राजधानी रही मंदिर स्ट्रक्चर भामाशाह निर्देशन में बना प्रसिद्ध कलाकार रामायण सीरियल के रावण अरविंद त्रिवेदी 108 कुंडीय यज्ञ में शनि महाराज तक आए थे

Share