दैनिक समाचार
द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम हुआ आयोजित
- राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड शहर में स्थित सिविल न्यायालय परिसर में शनिवार को सिविल जज एवम न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्तिक शर्मा की मौजूदगी में आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम के दौरान कुल 129 प्रकरणों का निस्तारण किया गया इस सन्दर्भ में मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान एवम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर के निर्देशानुसार शनिवार को सिविल जज एवम न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्तिक शर्मा की मौजूदगी में आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम के दौरान सरवाड स्थित सिविल न्यायालय में विचाराधीन फौजदारी व सिविल प्रकरणों का निस्तारण के प्रयास कर 82 प्रकरणों का आपसी राजीनामे के आधार पर निस्तारण किया गया। साथ ही सिविल न्यायालय के क्षेत्राधिकार से सम्बंधित विभिन्न बैंकों एवम बिजली विभाग आदि के 47 प्रकरणों का निस्तारण कर अवार्ड राशि के रूप में 80 लाख 16 हजार 900 रुपये की राशि वसूल की गई। इस प्रकार कुल 129 प्रकरणों का निस्तारण किया गया इस दौरान सरवाड बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर कुमार पारीक, पैनल अधिवक्ता विष्णु कुमार व्यास, रीडर सद्दीक मोहम्मद, लिपिक आमीन मंसुरी, दीपक सरगरा, करण सिंह, महेंद्र कुमार, एस बी आई बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक रितुराज जारवाल, सहायक शाखा प्रबंधक नवीन दूदवाल, फील्ड आफिसर दिनेश गढ़वाल,एस बी आई बैंक के पैनल अधिवक्ता फ़रीद मोहम्मद शेख, रिकवरी शाखा के जिब्रान खान, दामोदर जांगिड़, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता एम एन मंसुरी, तकनीकी कर्मचारी राजू माली, न्यायिक कर्मचारी मुकेश टेलर, कोर्ट एल सी नारायणलाल मीणा, होमगार्ड संजय दहिया, राकेश लक्षकार, बन्ना लाल प्रजापत, सरवाड बार के एडवोकेट निहालचंद जैन, सज्जन कुमार चौधरी, दौलत सिंह, प्रह्लाद माली, पुष्करराज शर्मा, ओमप्रकाश चौधरी, विनोद मेहरा, अंकित जैन सहित बार से जुड़े अधिवक्तागण मौजूद रहे सरवाड थाने के कोर्ट एल सी नारायणलाल मीणा ने लोक अदालत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सार्थक भूमिका निभाते हुए विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण एवम लोक अदालत के कार्य मे सराहनीय योगदान दिया