preloader-logo
Close
March 12, 2025
दैनिक समाचार

जनता जल कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन, मांगे पूरी नहीं तो होगा अनिश्चितकालीन धरना

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर जिले के समस्त जनता जल योजना में कार्यरत सहायक पंप चालक पद पर सभी कर्मचारियों ने एकत्रित होकर जिला कलेक्टर अधीक्षण अभियंता सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को व्रत कार्यालय उदयपुर योजनाएं बंद कर धरने पर बैठने का ज्ञापन समस्त विभागीय एवं जिला कलेक्टर को दिया जिसमें सलूंबर जिले से झल्लारा तहसील सराडा सेमारी जयसमंद लसाडिया के समस्त सहायक पंप चालक जनता जल योजना के समस्त कर्मचारीयों ने एकत्रित होकर दिया जिसमें चेतावनी दी गई है कि अगर एक सप्ताह के दरमियान अगर सरकार कोई निर्णय नहीं लेती है तो अनिश्चितकालीन योजनाएं बंद कर वृत कार्यालय उदयपुर मे दो संभाग के आठ जिलों के सभी कर्मचारी योजनाएं अनिश्चितकालीन बंद कर धरना देंगे जिसमें सलूंबर जिला भी सम्मिलित होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन के ऊपर होगी साथ ही जिला कलेक्टर और अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को ज्ञापन देकर जनता जल योजना के सभी सहायक पंचालकों ने मई 2022 से रखरखाव मेंटेनेंस राशि आज तक विभाग द्वारा किसी भी कर्मचारी को नहीं दी गई जिसकी जांच हेतु जिला कलेक्टर को अवगत कराया एवं बकाया राशि भुगतान करने हेतु निवेदन किया गया कलेक्टर द्वारा कार्यवाही का आश्वासन दिया


Share