preloader-logo
Close
September 16, 2025
दैनिक समाचार

भीमेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ सावन के महीने की शुरुआत के साथ ही तीसरे दिन सरवाड क्षैत्र के शिवालयों में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है शिव भक्तों में भगवान को जल अर्पित करने की होड़ मची हुई है वहीं फतेहगढ़ निवासी पृथ्वी पाल सिंह द्वारा खिरिया स्थित श्रीशिव मंदिर में शहस्त्र धारा का आयोजन कराया गया इस अवसर पर पंडित बंशीधर शर्मा ने बताया कि विश्व शांति और जगत कल्याण को लेकर अभिषेक कराया गया‌ सुबह शुरू हुआ अनुष्ठान शाम तक चलता रहा इस दौरान गांवों के लोगों ने पहुंचकर शिवलिंग पर जल चढ़ाया और सुख समृद्धि की प्रार्थना की वहीं मंदिरों में जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी शहर से लेकर गांव तक के मंदिर हर- हर महादेव, बोल बम के जयकारों से गूंजते रहे शिवलिंग पर दूध, बेलपत्र चढ़ाने के साथ ही जलाभिषेक किया बाबा भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार किया गया उसके बाद शाम को मंदिर में आरती की गई ज्ञात रहे क्षेत्र में बरसात नहीं हो रही है इसके चलते फसले जलने के कगार पर है भगवान को खुश करने के लिए जलाभिषेक किया गया ताकि बरसात हो सके वहीं शहर के भीमेश्वर महादेव मंदिर में पंडित राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी के सानिध्य में शस्त्रधारा‌ व रुद्री के पाठ किये जा रहे हैं वहीं भक्तों की भीड़ उमड़ रही है


Share