preloader-logo
Close
September 17, 2025
Uncategorized

रामगंजमंडी में निकलेगी भव्य बाबा महाकाल यात्रा नाचेगी धरती झूमेगा गगन जब होगा महाकाल का नगर भ्रमण

Share

 

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी समस्त धर्मप्रेमी बंधुओ माताओं बहनों को सूचित करते हुुए हर्ष है कि हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी राजाधिराज महाकाल सरकार की असीम अनुकम्पा से श्रावण मास के तृतीय सोमवार को रामगंजमंडी में होगा

# भोले बाबा की पालकी नगर भ्रमण पर निकलेगी…!

सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से निवेदन है कि सपरिवार एवं अपने ईष्ट मित्रों सहित पहुंचे एवं भोले बाबा की पालकी का आनन्द लेते हुए धर्म लाभ प्राप्त करें दिनांक :- 05/08/2024 सोमवार समय  दोपहर 3:00 बजे स्थान : शिव मानस मन्दिर, राजस्थान ऑयल मिल रामगंजमंडी से प्रारंभ होगी जिसमें महिलाएं लाल एवं पीली साड़ी और पुरुष श्वेत वस्त्र और पालकी उठाने के इच्छुक भक्त श्वेत बन्डी (बनियान) व श्वेत धोती ही पहन कर आएं…कार्यक्रम की भव्यता आपकी गरिमामयी उपस्थिति है निवेदक युवा शक्ति रामगंजमंडी


Share