preloader-logo
Close
May 9, 2025
Uncategorized

सराडी पंचायत पर किया धवजारोहण ,आजादी की लड़ाई में शहीद हुए वीरों को नमन :सरपंच गंगाराम भील

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर सराडी पंचायत में प्रात सात बजे ध्वजारोहण किया गया सरपंच सराडी गंगाराम भील ने अपने उद्बोधन में कहा की देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में शहीद हुए वीरों को नमन साथ ही कहा की विकसित भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओ को आगे आना होगा उन्होंने 78 स्वतंत्रता दिवस पर सभी को बधाई दी महिला शक्ति को आगे लाने के संदेश को लेकर ध्वजारोहण डाई बाई मीणा वार्ड पंच से कराया गया कार्यक्रम में सरपंच गंगाराम भील शक्ति केंद्र प्रमुख झमक लाल जैन अंबालाल शर्मा लक्ष्मीलाल जैन उप सरपंच तख्त सिंह रोड सिंह तेजावत पहाड़ सिंह पटवारी ग्राम विकास अधिकारी करण सिंह राठौड़ कनिष्ठ लिपिक दामा लाल मीणा वार्ड पंच राजेश नंगाराची किशन लाल बुनकर डुले सिंह खुमावत नाहर सिंह कन्हैयालाल सोनी विधायक प्रत्याक्षी लालूराम भील एवम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे


Share