preloader-logo
Close
September 17, 2025
दैनिक समाचार

केकडी में 21अगस्त को भारत बंद को लेकर बैठक हुई सम्पन्न

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ शंकर लाल बैरवा केकड़ी आज 21 तारीख को भारत बंध के समर्थन में केकड़ी को बंद करने को लेकर अनुसूचित जातियों पर जनजाति पिछड़ा वर्ग के संगठनों के साथ केकड़ी के व्यापारिक संगठन एवं ट्रांसपोर्ट संगठन की सामूहिक बैठक रखी गई जिसमें सभी संगठनों ने एससी-एसटी , पिछड़ा वर्ग के साथ केकड़ी बंद में अपना समर्थन दिया मीटिंग में उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र जी हिमानी एवं पुलिसवर्ता अधिकारी हर्षित जी एवं केकड़ी थाना अधिकारी शहर धोलाराम जी एवं व्यापारी संगठन के सभी अध्यक्ष गन मीटिंग में उपस्थित रहे अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग की ओर से कर्नल दुर्गा लाल रेगर एवं डीएल वर्मा एडवोकेट शंकर लाल बैरवा उपाध्यक्ष (बैरवा युवा समाज संगठन जिला केकड़ी)हरिराम बैरवा रामस्वरूप सलावंडिया रोडू मल में सोलंकी एडवोकेट जितेंद्र ऐडवोकेट मुकेश धौलपुरिया गोपी चौधरी सहित सभी व्यापारिक गण एवं एससी एसटी अध्यक्ष मौजूद थे


Share