preloader-logo
Close
November 22, 2024
दैनिक समाचार

भीम आर्मी,आजाद समाज पार्टी व दलित संगठनों ने केकडी बंद करके जिला कलेक्टर को राष्ट्पति के नाम ज्ञापन सौंपा

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ शंकर लाल बैरवा मोलकिया आज दिनांक 21 अगस्त को भीम आर्मी,आजाद समाज पार्टी व दलित संगठनों ने केकडी बंद करके जिला कलेक्टर को राष्ट्पति के नाम ज्ञापन सौंपा माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 01 अगस्त 2024 को पारित आदेश के विरोध में राष्ट्रपति महामहिम के नाम ज्ञापन। 1 अगस्त 2024 को अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के आरक्षित कोटे के अन्तर्गत कोटा अर्थात आरक्षित वर्ग के अंदर किमिलियर एवं वर्गीकरण निर्धारित कर आरक्षण प्रदान करने का माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का केकड़ी जिले के अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के समस्त संगठन ने एकत्रित होकर केकड़ी जिले में रेली निकाली एवं सभी संगठनों ने उक्त किमिलियर एवं वर्गीकरण का पूरजोर विरोध किया। अनुसूचित जाति एवं जनजाति आरक्षण कोटे में वर्तमान में चली आ रही व्यवस्था में किसी प्रकार का हस्तक्षेप नही किया जाये व सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के अनुरूप आरक्षण कोटे में किसी प्रकार की छेडछाड नही की जावे। मौके में उपस्थित लोगों में (आजाद समाज पार्टी केकड़ी जिला अध्यक्ष) एडवोकेट डीएल वर्मा (भीम आर्मी जिला अध्यक्ष )देवराज बैरवा (बैरवा युवा समाज संगठन जिला उपाध्यक्ष )शंकर लाल बैरवा और हरिराम बैरवा कोषाध्यक्ष गोपाल बेरवा सुरेंद्र बैरवा देवकरण बैरवा सुरेश बैरवा राजू बैरवा भटोलाव कालू बैरवा चंडाली के साथ सैकड़ो अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कार्यकर्ता शामिल रहे और भारत बंद को सफल बनाने के लिए नगर परिषद पटेल मैदान से रैली का सुभारम करके तीन बत्ती चौराहा से घंटाघर सुरजपोल गेट भेरूगेट, बस स्टैंड होते हुए जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर स्वेता चौहान को महामहिमा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया


Share