preloader-logo
Close
November 22, 2024
दैनिक समाचार

नासिरदा बंद करके उप तहसील मै कार्यरत नायब तहसीलदार को राष्ट्पति के नाम ज्ञापन सौंपा

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ मोहित शर्मा नासिरदा से आज दिनांक 21 अगस्त को समस्त डॉ. अंबेडकर जन कल्याण समिति,भीम आर्मी,आजाद समाज पार्टी व दलित संगठनों ने उप तहसील नासिरदा में कार्यरत नायब तहसीलदार रामधन मीणा को राष्ट्पति के नाम ज्ञापन सौंपा माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 01 अगस्त 2024 को पारित आदेश के विरोध में राष्ट्रपति महामहिम के नाम ज्ञापन। 1 अगस्त 2024 को अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के आरक्षित कोटे के अन्तर्गत कोटा अर्थात आरक्षित वर्ग के अंदर किमिलियर एवं वर्गीकरण निर्धारित कर आरक्षण प्रदान करने का माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का समस्त उप तहसील नासिरदा क्षेत्र के अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के समस्त संगठन ने एकत्रित होकर नासिरदा कस्बे में रेली निकाली एवं सभी संगठनों ने उक्त किमिलियर एवं वर्गीकरण का पूरजोर विरोध किया। अनुसूचित जाति एवं जनजाति आरक्षण कोटे में वर्तमान में चली आ रही व्यवस्था में किसी प्रकार का हस्तक्षेप नही किया जाये व सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के अनुरूप आरक्षण कोटे में किसी प्रकार की छेडछाड नही की जावे। सत्येंद्र वर्मा ,मुकेश कुमार मीणा,लादू लाल मीणा,हरी प्रसाद मीना,,ओम प्रकाश मीना ,उदय सिंह सांसी ,बजरंग लाल वर्मा,बंशी लाल वर्मा
,विजय वर्मा,जगदीश प्रसाद बैरवा, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार बैरवा,बद्री लाल, छोटू लाल मेघवंशी,
धन्ना लाल मेघवंशी, ईश्वर वाल्मीकि ,बाबू लाल वर्मा ,भंवर लाल वर्मा,जगदीश प्रसाद वर्मा,सुरेंद्र वर्मा हुकमा राम,विनोद वाल्मीकि, हिसामपुर निवासी राम रतन बैरवा


Share