अजमेर कोटा स्टेट हाईवे पर वाहन चालक हो रहे हैं दुर्घटना का शिकार
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ अजमेर कोटा स्टेट हाईवे टोल रोड वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं टोल के नाम पर हर साल जनता की जेब से करोड़ों रुपए सरकारी खजाने में जमा हो रहे हैं इसके बावजूद नसीराबाद से देवली टोल रोड पर गहरे गड्ढे के साथ इसमें बारिश का पानी भर रहा है जिसे हादसे का डर सताने लगा है वहीं इस मार्ग से अधिकारियों का आना जाना रहता है मगर इस रोड की हालात को देखकर नजर अंदाज कर रहे हैं आये दिन इस रोड पर हादसे होते हैं मगर फिर भी इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है अधिकारियों की अनदेखी यहां वाहन चालकों पर भारी पड़ रही है पूरा मार्ग जगह-जगह से गड्ढों में तब्दील हो चुका है नसीराबाद से सरवाड़ केकड़ी होते हुए देवली तक का टोल रोड काफी लंबे समय से गड्ढों में तब्दील हो रखा है जगह-जगह से रोड उखड़ गया है वहीं दूसरी ओर इन दोनों बारिश के समय दुपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं वहीं वाहन चालकों को रात्रि के समय वाहन चलाने में डर सताने लगा है वहीं रोड की मरम्मत की जिम्मेदारी आरएसआरडीसी की होती है यह 90 किलोमीटर लंबा मार्ग टोल रोड है इसकी देखरेख की जिम्मेदारी आरएसआरडीसी के पास है वहीं लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को शायद आम जनता से किसी प्रकार का सरोकार नहीं है नसीराबाद से सरवाड़ तक उक्त मार्ग पर गहरे गड्ढे हो चुके हैं मगर इस और किसी का ध्यान नहीं है सड़क पर चलते समय कब गहरा गड्ढा आ जा जाए किसी को पता ही नहीं चलता है वही आए दिन हादसे हो रहे हैं जिसके चलते मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालक वह आम जनता को भारी परेशानियों का सामना झेलना पड़ रहा है वहीं ग्रामीणों ने बताया कि नसीराबाद से सरवाड़ रोड तक गहरे गड्ढे हैं इस मार्ग से गुजरने पर लोगों को डर सताने लगा है अब यह देखना है कि यह मुख्य मार्ग कब तक सही होगा और कब लोगों को राहत मिल पाएगी