लसाडिया में गला रेत कर हुई निर्मम हत्या के प्रकरण का 24 घण्टो में किया खुलासा 3 आरोपी गिरफ्तार मृतक कि पत्नी ही निकली हत्या की मास्टर मांईड
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर 24 सितम्बर 2024 व 25 सितंबर 2024 कि रात्री करीब 1 बजे थानाधिकारी हर्षराज सिह को सुचना प्राप्त हुई कि एक लाश घाटा लालपुरा वन नाके के आगें धरियावद मुख्य सडक पर पडी है सुचना से थानाधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक को अविलम्ब अवगत कराया जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश यादव जिला सलुम्बर के निकट निर्देशन में अविलम्ब अशोक बुटोलिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सलुम्बर जिला सलुम्बर के सुपर विजन मे हितेष महेता वृताधिकारी वृत सलुम्बर के नेतृत्व में हर्षराज थानाधिकारी लसाडिया मय जाब्ता पुनम चन्द थानाधिकारी गिगला मय जाब्ता मनिष खोईवाल थानाधिकारी सलुम्बर मय जाब्ता धमेन्द्र सिह थानाधिकारी झल्लारा मय जाब्ता बच्चु लाल सउनि पुलिस थाना कूण मय जाब्ता व पुलिस लाईन सलुम्बर कि टिमों का गठन अविलम्ब मोके पर रवाना किया मौके पर पहुच त्वरित कार्यवाही करते हुए मृतक कि शिनाख्त कि जो देला पिता रगला निवासी धामणिया खालसा के रूप में हुई घटना कि गंभीरता को देखते हुए गठित टिमों को अलग अलग स्थानों पर रवाना कर अज्ञात मुल्जिमो कि तलाश शुरू कि व मृतक के पिता रगला मीणा ने एक रिपोर्ट पेश कि जिसमे बताया की मेरा बेटा देला पिता रगला मीणा उम्र 35 साल जो प्रतापनगर उदयपुर कि तरफ दिहाड़ी मजदुरी का काम करता था जो अभी 5-6 दिन से घर पर ही था दिनांक 24 सितंबर को घर से देला निकला था जो देर शाम तक घर नही आया तो मेने मेरे भतिजे सावरा व राजिया मीणा को देला कि तलाश कि तो 11 बजे करीबन देला कि लाश लालपुरा घाटी में सडक किनारे पडी हुई मिली देला कि गरदन पर धारदार हथियार से वार का घाव था व बाये पैर का पंजा कुचला हुथा था मेरे बेटे देला कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या कर दि है व लाश को रोड किनारे फैक दिया है रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 95/2024 धारा 103 (1) बीएनएस में दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान थानाधिकारी लसाडिया हर्षराज शक्तावत के जिम्में किया गया पूर्व में गठित टीमों द्वारा अज्ञात मुल्जिमान कि तलाश शुरू कि व मृतक कि लाश का जिला चिकित्सालय सलुम्बर पर मेडिकल बोर्ड से पीएम कराया व मौके पर एफएसएल जांच टिम डॉग स्कोड को बुला कर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया साईबर सेल से प्राप्त सीडीआर का तकनिकी विश्लेषण व आसुचना तंत्र से अज्ञात मुल्जिमान कि तलाश कि जिसमें घटना के 24 घण्टो कि भितर घटना का खुलासा कर तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया व अन्य अभियुक्तों कि तलाश जारी है गिरफ्तार अभियुक्त 1 सीता पत्नी देला मीणा उम्र 30 साल(मृतक की पत्नी) 2 आलुराम पिता नारिया मीणा उम्र 23 साल निवासी भोजपुर (मृतक का साडु)3 लालु राम पिता रगला मीणा उम्र 25 साल निवासी (मृतक का भाई) अनुसंधान के दौरान सीडीआर के विश्लेषण व आसुचना संकलन व पुछताछ से सामने आया कि मृतक कि पत्नी सीता मीणा का अपने सगें देवर लालु राम से पिछले 6-7 साल से अवैध संबंध थे तथा ये दोंनों एक दुसरे से शादी करना चाहते थे जिसमें देला राम रोडा बन रहा था जिसे रास्ते से हटाने के लिये दोनों ने साजिश रचि व सीता ने अपने साडु आलु राम निवासी भोजपुर को अपनी योजना में शामिल कर 60000 रूपयें में हत्या करने कि सुपारी दि जिसके बाद साजिश के तहत आलु राम ने मृतक देला से मोबाईल के जरिए सम्पर्क कर धरियावद बुलाया जहा आलु राम के साथ अन्य दों साथी थे वहा से चारों मोटर साईकिल पर बैठ कर धरियावद बांसी रोड पर गये जहा सुनसान जगह देख कर धारदार हथियार से आलुराम ने देला मीणा का गला रेत कर हत्या कर दि व हत्या कर के लाश को पुनः मृतक के गांव के पास लालपुरा घाटी लसाडिया धरियावद मुख्य सडक किनारे फेक कर भाग गये इस प्रकरण में पुलिस टीम से 1 हर्षराज सिह थानाधिकारी लसाडिया 2 मनिष खोईवाल थानाधिकारी सलुम्बर 3 पुनम चन्द थानाधिकारी गिगला 4 धर्मेन्द्र सिह थानाधिकारी झल्लारा 5 बच्चु लाल सउनि थाना कूण 6 राम सिह सउनि थाना लसाडिया 7 संत कुमार सउनि थाना गिगला 8 बाबु लाल हैड कानि थाना लसाडिया 9 रमेश चन्द्र हैड कानि थाना लसाडिया 10 उदयलाल हैड कानि थाना लसाडिया 11 किशन लाल कानि 12 मांगी लाल कानि 13 बनवारी लाल कानि 14 राजेश कुमार कानि 15 वर्षा कुवर मकानि 16 मुफत लाल कानि थाना कूण17 भरत लाल कानि थाना लसाडिया 18राजेश टेलर कानि थाना कूण 19 कृष्ण कुमार हैड कानि 20 शोभाराम कानि थाना गिगला 21 उमेश कानि थाना गिगला 22. हेमेन्द्र कानी (साईबर सैल) 23 अशोक कुमार हैड कानि पुलिस लाईन 24 हिम्मत सिह हैड कानि पुलिस लाईन 25 भगवत कुवर थाना लसाडिया 26 चिराग कानि थाना कूण का सहयोग रहा