preloader-logo
Close
March 21, 2025
दैनिक समाचार

जिला सेशन न्यायाधीश द्वारा उपकारागृह ब्यावर का किया औचक निरीक्षण

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कमल साहू ब्यावर सोमवार को जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजमेर संगीता शर्मा द्वारा उपकारागृह ब्यावर का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर महेन्द्र कुमार ढाबी उपस्थित रहे संगीता शर्मा ने उपकारागृह में व्यवस्थाएं जांची तथा निरीक्षण के दौरान जेल की साफ-सफाई भोजन व्यवस्था चिकित्सा व्यवस्था देखी निरीक्षण मे मिली कमियों को दुरूस्त करने के लिए उपकारापाल को आवश्यक दिशा निर्देश दिये साथ ही बंदियों से संवाद किया बंदियों को निशुल्क विधिक सहायता उनके कानूनी अधिकार तथा नालसा की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा साथ ही उपकारापाल को निर्देशित किया कि यदि किसी बंदी के पास अधिवक्ता नहीं है तो उसका आवेदन संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत करवाऐं ताकि उन्हें पैनल अधिवक्ता की निशुल्क सेवाऐं उपलब्ध करवायी जा सके निरीक्षण के दौरान उपकारागृह में 99 विचाराधीन पुरूष बंदी मिले उपकारागृह में कोई महिला बंदी नहीं थी निरीक्षण के दौरान उपकारापाल अशोक पारीक व अन्य स्टॉफ मौजूद रहे


Share