preloader-logo
Close
February 16, 2025
दैनिक समाचार

पोस्को एक्ट में वांछित 2 साल से फरार वारण्टी गिरफ्तार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर अरशद अली जिला पुलिस अधीक्षक सलुम्बर के निर्देशानुसार अशोक बुटीलिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सलुम्बए एंव हितेश मेहता वृत्तााधिकारी वृत सलुम्बर के सुपरविजन मे जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे स्थाई / मफरूर वारण्टी की गिरफ्तारी के धरपकड अभियान के तहत गींगला थानाधिकारी पुनमचन्द खॉट के निर्देशन मे थाना स्तर पर गठीत टीम द्वारा थाना गींगला के मफरूर / स्थाई वारण्ट प्रिन्सीपल मजिस्ट्रेट किशोर न्यायालय उदयपुर के अदालत मुकदमा नं 218/2021 रैफौ एंव धारा 363,344,376 भादस व 4,6 पोक्सो एक्ट मे 2 साल से फरार स्थायी वारण्टी गणेश पिता बाबरु उर्फ बाबरिया मीणा निवासी खाटिया खेडा उथरदा पुलिस थाना गीगला जिला सलुम्बर को टीम द्वारा उथरदा से डिटेन कर थाना पर लाया गया उक्त वारण्टी को गिरफ्तारी के बाद न्यायालय मे वारण्ट के साथ पेश किया जाएगा उक्त प्रकरण में पुलिस टीम से पुनमचनद उनि थानाधिकारी थाना गींगला , सन्तकुमार सउनि , शेलेन्द्र कुमार कानि , हनुमानराम कानि. का सहयोग रहा


Share