11 केवी विद्युत लाइन से करंट लगने से राज्य पशु ऊंट की दर्दनाक मौत
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर के सराडी गांव में भेड़ एवम ऊंट लेकर आ रहे रेबारी मध्य प्रदेश से बांसवाड़ा होकर जयसमंद होते हुए सराड़ी आए थे ऊंट मालिक गणेश पिता नैती जी तहसील सुमेरपुर जिला पाली ने बताया की ऊंट 52 हजार में 2 महीने पहले ही खरीदा था ये शाम 5 बजे चरते हुए पानी पीने गया जहा 11 केवी की विद्युत लाइन के वायर नीचे होने से ऊंट को स्पर्श हो गए जिससे मौके पर ही राज्य पशु ऊंट की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई उन्होंने सरकार से अपेक्षित सहयोग का आग्रह किया है मौके गींगला थाना से भेरू सिंह द्वारा पंच नामा जरबात बनाई गई डा सुनील कुमार मीणा पशु चिकित्सक गींगला द्वारा ऊंट का पोस्ट मार्टम कर ऊंट को दफनाया गया ऊंट की उम्र तकरीबन 7 वर्ष बताई गई वही सरपंच गंगाराम भील ने मौके पर जाकर पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना प्रदान की ओर सरकार से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया तथा ग्रामीणों द्वारा 11 केवी की विद्युत लाइन को जो बहुत नीचे है इसे ऊपर करने को कहा गया क्युकी इससे भविष्य में दुर्घटना होने की संभावना है