डकैती की वारदात करने वाले तीन व्यक्तियो को 24 घंटे में किया गिरफ्तार डकैती के दस लाख पचास हजार रूपये बरामद
राजस्थान धड़कन न्यूज़ निर्मल जैन किशनगढ़ 25.06.2024 को रात्रि समय करीब 12.30 बजे प्रार्थी शिशपाल गुर्जर पुत्र घासीराम जाति गुर्जर उम्र 26 वर्ष निवासी महावीर कॉलोनी सांवतसर थाना गांधीनगर जिला अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित प्रार्थना पत्र इस आशय का पेश किया की 24.06.24 कि बात है मे मेरी मोबाइल कि दुकान पर था मेरे पास गणेश चौधरी निवासी काली डूंगरी समय करीब 7 बजे शाम को आये थे इन्होने मेरे कहा कि मेरे 9 लाख 5 हजार रूपये अशोक राठी लेकर आएंगे और राजेश भाइ के 4 लाख 50 हजार रूपये है उनको अशोक जिस जगह बताए पहुंचा देना करीबन 7.50 पीएम पर अशोक के साथ एक लड़का और था जिसका नाम मे नही जानता हूं अशोक ने मुझे 9 लाख 5 हजार रूपये दिए उसी समय राजेश भाइ भी आ गया उसने मुझे 4 लाख 50 हजार रूपये दिए कुल रूपये 13 लाख 55 हजार रूपये हुए मेने उन पैसे को अपने बेग में डालकर दूकान के लडके चन्द्रप्रकाश के साथ मोटर साईकिल पर रवाना हो गए समय करीब 8 या 8.30 बजे शाम को मे इन्द्रा कालोनी जैन मन्दीर के वहां पहुंच गया वहां पर पदम गुर्जर खडा था मेने पदम को देखकर गाडी रोक ली पदम से मेरी बातचीत होने लगी पदम ने कहा कि पैसे लेकर आ गए क्या तो मेने कहा पेसे आ गए है और मेरे पास है और पदम ने कहा कि पेसे कि फोटो खिचवाओ हमे आगे भेजनी है मैने पदम को फोटो खिंचा दी पदम ने ईश्वर नाम के लड़के को भेज दि उसी समय ईश्वर आ गया मोटर साईकिल पर 10 सेकण्ड में एक कार आई-20 या आई-20 जैसी आयी जिसमें 4-5 लडके नकाबपोश बेठे थे जिनकी उम्र 20 से 30 वर्ष की बीच की थी उन्होंने मेरे बराबर गाड़ी रोकी पिछे वाली फाटक से एक लडका उतरा उसने हमसे बेग छीन लीया और कार आगे चली गयी बेग छिनने वाला लडका कार के पिछे भगता हुआ कार में बैठ गया और फरार हो गए फिर मे घबरा गया और मेने पुलीस को कॉल किया में रूपये पहुंचाने के लिए आया था रूपये गणेश जाट व राजेश जाट उर्फ कीका के है मेरे से रूपये छीनने वाले के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 217/2024 धारा 392 भादस में दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया गया टीम गठित देवेन्द्र कुमार विश्नोई आई.पी.एस.पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के आदेशानुसार बदमाशों की धरपकड़ हेतु दीपक कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला अजमेर एवं महीपाल चौधरी पुलिस उप अधीक्षक वृत किशनगढ शहर जिला अजमेर के निर्देशन में थानाधिकारी शम्भू सिंह शेखावत पु.नि.पुलिस थाना मदनगंज जिला अजमेर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा 25.06.2024 को घटना के तुरन्त बाद रात्रि में ही आरोपीगणो की तलाश हेतु थाना वृत किशनगढ शहर की अलग अलग 10 टीमे बनाकर आरोपीगणो एवं मालमशरूका की तलाश हेतु टीमे रवाना की गई। सभी टीमो द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करते हुये शहर की प्रत्येक गली एवं मुख्य सडक के 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले तथा घटना के 24 घंटे के अन्दर ही प्रकरण हाजा वारदात का खुलाशा किया गया तरीका वारदात दौराने तलाश विनोद कुमार कानि को मिली मुखबीर खास की इतला पर आरोपी पदम कुमार गुर्जर से पुछताछ करने जुर्म स्वीकार कर प्रकरण हाजा वारदात का खुलासा करते हुये बताया की 24.06.2024 को शाम को मैने एवं मेरे साथी राजेन्द्र उर्फ लक्की, अर्जुन उर्फ कोहिनूर, बोदू रामरतन उर्फ जोजो लाठा गणेश मोस्टर पूनम चन्द जीतू व अन्य साथियो के साथ मिलकर 24.08. 2024 को शाम को किस्टलपार्क के पास योजना बनाई थी डकैती की वारदात को अंजाम देने के लिये अभियुक्त पदम कुमार ने प्रार्थी शिशपाल को फोनकर रूपये लेकर इन्द्रानगर कॉलोनी में बुला लिया प्रार्थी के इन्द्रानगर रूपये लेकर पहुंचने के बाद अभियुक्त पदम कुमार ने अपनी पूर्व योजनानुसार अपने साथीयो को फोन करके जगह की जानकारी देकर बुला लिया जो एक आई-20 कार में आये और रूपये भरा बैग छिनकर फरार हो गये प्रकरण हाजा वारदात अभियुक्त पदम कुमार गुर्जर ने अपने साथीयो के साथ मिलकर रची और योजनानुसार ही रूपये लूट कर डकैती की वारदात को अंजाम दिया प्रकरण हाजा का मालमशरूका 10,लाख 50,हजार रूपये लूट किया हुआ बैग सहित बरामद किया गया एवं प्रकरण हाजा वारदात में शामिल तीन आरोपीगण पदम कुमार गुर्जर पुत्र भंवरलाल जाति गुर्जर उम्र 29 साल निवासी भाट मोहल्ला सांवतसर पुलिस थाना गांधीनगर जिला अजमेर पूनम चन्द मीणा पुत्र पप्पू लाल जाति मीणा उम्र 26 साल निवासी परासिया पुलिस थाना मदनगंज जिला अजमेर रामनिवास उर्फ जीतू पुत्र मोतीलाल जाति जाट उम्र 21 साल निवासी परासिया पुलिस थाना मदनगंज जिला अजमेर को डिटेन कर गिरफतार किया गया प्रकरण हाजा में वारदात शामिल अन्य आरोपीगणो की तलाश जारी है कार्यवाही टीम में शम्भू सिंह शेखावत पु.नि.थानाधिकारी सत्येन्द्र सिंह सउनि.सावरलाल हैड कानि.विरेन्द्र सिंह हैड कानि.बजरंग विनोद (विशेष योगदान)रामराज दातार भादू महावीर प्रवीण जयराम राजाराम बजरंग पुरी मोहनपुरी राजकमल पुलिस थाना गांधीनगर जिला अजमेर का सहयोग रहा