पति की लंबी उम्र की कामना की चंद्रोदय के बाद चंद्रमा की पूजा कर और अर्घ्य देकर व्रत खोला
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ व्रत रखा जाता है। इस साल करवा चौथ व्रत 20 अक्टूबर 2024 रविवार को मनाई गई है अखंड सुहाग की कामना को लेकर रविवार को सुहागिनों ने करवा चौथ पर दिनभर निर्जला रहकर उपवास किया शाम को चौथ माता की पूजा कर पति की लंबी उम्र की कामना की चंद्रादय के बाद चंद्रमा की पूजा कर और अध्यं देकर व्रत खोला नगर सहित क्षेत्र में करवा चौथ को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह रहा नगर में सुबह से ही बाजारों में खरीददारी को लेकर आवाजाही अधिक रही महिलाओं को करवा चौथ पर उपहार देने के लिए पुरुषों ने खरीददारी की इससे सर्राफा व्यवसायियों के यहां पर भी ग्राहकी बनी रही बाजारों में दिनभर गहमा-गहमी रही महिलाओं ने त्योहारी खरीददारी की तो वहीं बाजारों में करवा, माला सहित पूजा सामग्री की कई अस्थाई दुकानें लगी जहां से लोगों ने खरीदारी की अखंड सौभाग्य की कामना से महिलाओं ने सुबह से ही निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना की
छलनी में अपने पति का चेहरा प्रेम देखकर व्रत खोला शहर सहित आसपास क्षेत्र में करवा चौथ को लेकर महिलाओं में उत्साह बना रहा सुबह से ही बाजार में खरीदारी को लेकर आवाजाही बनी रही