दैनिक समाचार
आराध्या व्यास के नए रिकार्ड के साथ भीलवाड़ा ने जीते 7 पदक
राजस्थान धड़कन न्यूज नरेश व्यास शाहपुरा- शाहपुरा में आयोजित राज्य स्तरीय सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता के पहले दिन आराध्या व्यास ने 100 मी ब्रेस्ट स्ट्रोक में नया रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता ! आराध्या ने 400 मी फ्री स्टाइल में रजत पदक 100 फ्री स्टाइल में कांस्य पदक जीता भीलवाडा तैराकी संघ के सचिव नरेश बूलिया ने बताया कि बालिका वर्ग में ही निकिता चौधरी ने 100 मी बेक स्ट्रोक में रजत पदक जीता ! बालक वर्ग में राजवीर दहिया ने 400 मी ,100 मी फ्री में कांस्य पदक जीता।
4 गुणा 50 मी मेडले रिले ( बालिका वर्ग ) ने रजत पदक जीता टीम में आराध्या व्यास , निकिता चौधरी अवंतिका ओझा व आरती तेली रही!