preloader-logo
Close
July 10, 2025
Uncategorized

अखिल भारतीय चारण समाज सेवा संगठन ने की 12 कोसी ओरण की परिक्रमा, क्षेत्र वासियों के लिए अच्छे स्वास्थ्य और सुख समृद्धि की कामना की

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी अखिल भारतीय चारण समाज सेवा संगठन के 21 सदस्य करणी माता देशनोक (बीकानेर)पहुंचे और 12 कोसी ओरण परिक्रमा कर क्षेत्र वासियों के लिए अच्छे स्वास्थ्य और सुख समृद्धि की कामना ओरण परिक्रमा की मान्यता है कि इस परिक्रमा को करने से 33 कोटि देवी देवताओं के दर्शन प्राप्त होते हैं ओरण परिक्रमा 12 कोस यानी 36 किलोमीटर की होती है जिसमें श्रद्धालु अपना श्रद्धा अनुसार परिक्रमा लगता है यह परिक्रमा हर वर्ष कार्तिक मास की चतुर्दशी को लगाई जाती है इस बार 14 नवंबर को इस परिक्रमा का आयोजन हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया वहीं इस बार 10 लाख लोगों ने करणी माता का दर्शन कर ओरण परिक्रमा लगाई


Share