सरवाड़ पुलिस की कार्यवाही अवैध गोवंश से भरा ट्रक किया जब्त
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ पुलिस द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए गौ वंश से भरा एक ट्रक पकड़ने में सफलता प्राप्त की वहीं सरवाड़ पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान मोहन लाल हेड कांस्टेबल को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि खिरिया चौराहे पर एक कंटेनर खड़ा हैं व जिसमें अवैध गोवंश भरा हुआ है वहीं सूचना पर हेड कांस्टेबल मोहनलाल पुलिस थाना सरवाड़ के जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे जहां एक कंटेनर खड़ा मिला इसके आस पास कोई चालक नहीं मिला वहीं रात्रि में अंधेरा होने की वजह से कंटेनर को नंदी गौशाला लाकर चेक किया तो उसमें गोवंश से ठूंस ठूंस कर भरे हुए मिले जिसमें 58 गोवंश (45 बछड़े 6 बैल 4 गाय 3 बछड़ी) जीवित अवस्था में व 19 गोवंश (18 बछड़े 1 बछड़ी) मृत अवस्था में अवैध रूप से भरे हुए पाए गए वहीं जिंदा गौवंश व ट्रक कंटेनर को जब्त किया गया वहीं गोवंश को पशु चिकित्सक द्वारा मेडिकल कराकर गौशाला के अध्यक्ष को सुपुर्द किया गया व मृत गोवंश का पशु चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार किया गया उक्त प्रकरण में बिना लाइसेंस व बिना परमिट के अवैध रूप से गोवंश का परिवहन करते हुए व पाए जाने पर गोवंश अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर मुलजिमों की तलाश जारी है