पुलिस थाना सराना की प्रभावी कार्यवाही
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ पुलिस अधीक्षक केकडी वंदिता राणा (आईपीएस) द्वारा समस्त थानाधिकारी जिला केकड़ी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर रामचन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी तथा हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के निकटतम सुपरविजन में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त अपराधियो में प्रभावी कार्यवाही कर अपराधियो की धरपकड हेतु विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी विजय मीणा उनि थाना सराना के नेतृत्व में टीम द्वारा प्रकरण संख्या 299/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना भिनाय में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त तस्कर अभियुक्त आदिल को गिरफ़्तार किया गया वहीं ओमप्रकाश उनि थानाधिकारी पुलिस थाना भिनाय मय जाप्ता द्वारा के एनएच 48 बान्दनवाड़ा के पास नाकाबंदी के दौरान वाहन महिन्द्रा पिकअप आरजे 09 जीसी 4146 को रुकवा कर तलाशी ली गयी तो वाहन पिकअप में मक्का की आड़ में मादक पदार्थ डोडा पोस्त 100.180 किलोग्राम मिला जिस पर अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त वजन 100.180 किलोग्राम डोडा पोस्त जप्त कर परिवहन में प्रयुक्त महिन्द्रा पिकअप आरजे09-जीसी-4146 को जप्त किया गया अपराध में संलिप्त अभियुक्त जगदीश चन्द्र शर्मा पुत्र शिवनारायण शर्मा उम्र 37 वर्ष जाति ब्राहमण निवासी पिराना पुलिस थाना डुंगला जिला चितौडगढ को गिरफ़्तार किया गया वहीं प्रकरण संख्या 299/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट थाना भिनाय दर्ज किया गया प्रकरण में अभियुक्त जगदीश चन्द्र शर्मा से गहनता से अनुसंधान किया गया प्रकरण की मादक पदार्थ डोडा पोस्त तस्करी के अपराध की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर विशेष टीम गठित कर गिरफ़्तार किया गया वहीं अभियुक्त जगदीश चन्द्र शर्मा को अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त उपलब्ध कराने वाले विक्रेता आदिल पुत्र मुस्ताक खान जाति मंसुरी मुसलमान उम्र 27 वर्ष निवासी पिराना पुलिस थाना डुगंला जिला चित्तौडगढ राज० को तकनीकी मदद से दस्तयाब कर डिटेन किया जाकर गहनता से अनुसंधान कर मादक पदार्थ डोडा पोस्त तस्करी में संलिप्त पाये जाने पर अभियुक्त आदिल को गिरफ़्तार किया गया प्रकरण में अभियुक्त आदिल से अनुसंधान जारी है वहीं आदिल पुत्र मुस्ताक खान जाति मंसुरी मुसलमान उम्र 27 वर्ष है इस दौरान कार्यवाही टीम में विजय मीणा उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सराना व राजेन्द्र सउनि प्रदीप शिवप्रका संजय राजुसिंह सुनील सांवरलाल साहित अन्य शामिल रहे