बघेरा मे मृत गाय के थन कटे शव के मिलने से सनसनी
राजस्थान धड़कन न्यूज कैलाश चन्द माली बघेरा में रविवार की सुबह एक खेत में एक मृत गाय के शव के थन कटे होने की जानकारी ग्रामीणों को होंने से सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार वराह सागर के पीछे एक खेत में गाय का मृत शव पड़ा था जिसके थन कटे हुए मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई और पूरे ग्राम में तरह तरह की अफवाह फैलने लगी। ग्रामीणों को किसी असमाजिक तत्वों द्वारा गाय के साथ इस प्रकार के कृत्य करने की आशंका होने पर बघेरा सरपंच लालाराम जाट, बघेरा पुलिस चौकी इंचार्ज बलवंत सिंह को सूचना दी। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन मय जाप्ता के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा जानकारी जुटाकर अपने उच्चधिकारियों को इसकी सूचना दी। जिस पर केकड़ी पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा,केकड़ी सिटी थानाधिकारी कुसुम लता मीना मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का मौका मुआयना कर गाय के मृत शव को अपने कब्जे में लेकर बघेरा सरपंच व ग्रामीणों से चर्चा कर मृत गाय का पोस्टमार्टम करवाने का निर्णय लिया। पशु चिकित्सक डॉ. अमित पारीक, डॉ. अनिल जांगिड व डॉ. पंकज झारोटिया की टीम ने मौके पर ही मृत गाय का पोस्टमार्टम किया तथा गाय के शव को गढ्ढा खुदवाकर दफनाया । डॉ. अमित पारीक ने बताया कि प्रथम दृष्टया गाय की मौत दम घुटने के कारण से हुई है एवं मृत गाय के स्तनो को जानवरों से नोचना पाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का पूर्ण खुलासा हो पाएगा फोटो केप्शन बीजी 0112 सी ए बघेरा में मृत गाय की जानकारी लेते पुलिस अधिकारी, सरपंच व उपस्थित ग्रामीण बीजी 0112 सी बी बघेरा में मृत गाय के कटे हुए थन का शव बीजी 0112 सी सी बघेरा में मृत गाय का पोस्टमार्टम करते चिकित्सक व उपस्थित पुलिस अधिकारी