preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

गींगला थाना क्षेत्र में नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ एंव मोबाईल लुट का आरोपी गिरफ्तार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर राजेश कुमार यादव जिला पुलिस अधीक्षक सलुम्बर द्वारा जिले में सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड हेतु दिये गये आदेश की पालना में बनवारी लाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सलुम्बर के सुपरविजन व हेरम्ब जोशी वृताधिकारी वृत सलुम्बर के निर्देशन में थानाधिकारी रमेशचन्द्र अहारी थाना गींगला मय टीम के सर्कल के कानुपरा गांव में जंगल में भैंस चरा रही नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ एंव मोबाईल लुट का फरार आरोपी ललीत कुमार पिता डुंगा मीणा उम्र 19 वर्ष निवासी कानपुरा पुलिस थाना गींगला जिला सलुम्बर को प्रकरण संख्या 119/2024 धारा 309(4),74,115 (2) बीएनएस एंव धारा 7, 8 पोक्सो एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया अभियुक्त वारदात के बाद अहमदाबाद कि तरफ भाग गया था जिस पर मुखबिर से सुचना मिली कि आरोपी गांव कानपुरा में घुम रहा हैं जिसे अथक प्रयास कर डिटेन कर पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया पीडीता कि रिपोर्ट जिसमे बताया कि दिनांक 21 सितम्बर 2024 को दोपहर करिब 01.15 बजे मैं हमारे गांव के दवेला नामी बीड में भैंसो का चरा रही थी तभी मेरे स्कूल में पढने वाले ललीत पिता डूंगा मीणा निवासी कानपुरा मुझे अकेली देखकर मेरे पास आया तथा मोबाईल से मेरा फोटो खींचा तो मैने विरोध किया तो उसने मेरे साथ लातो मुक्को से मारपीट की एंव मेरा फोन छिन लिया एंव भाग गया


Share