preloader-logo
Close
December 12, 2024
Uncategorized

आठ माह से फरार मादक पदार्थ तश्कर को सराना पुलिस ने किया गिरफ़्तार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ निकटवर्ती सराना पुलिस ने आठ माह से फरार चल रहे मादक पदार्थ तश्कर रामलाल को गिरफ़्तार करने में कामयाबी हासील की वहीं जिला पुलिस अधीक्षक केकडी वन्दिता राणा द्वारा समस्त थानाधिकारीगण जिला केकडी को कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया था जिस पर रामचन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी एवं हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के निकटतम सुपरविजन में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त अपराधियो में प्रभावी कार्यवाही कर अपराधियो की धरपकड हेतु जिला केकडी मे विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम मे थानाधिकारी पुलिस थाना सराना के नेतृत्व में टीम द्वारा प्रकरण संख्या 78 / 2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना भिनाय में आठ माह से फरार अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्ततस्कर अभियुक्त रामलाल को गिरफ़्तार किया वहीं थानाधिकारी पुलिस थाना भिनाय मय जाप्ता द्वारा रात्रि समय में मोची मोड नागोला भिनाय रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी तो कार चालक कार नंबर RJ 06 CF-8269 को पुािकाबंदी देखकर कार को घुमाकर वापस लेकर जिस पर थानाधिकारी मय पुलिस जाप्ता द्वारा कार नम्बर आरजे 06 – सीएफ – 8269 को हाथ का ईशारा देकर रूकवाने का प्रयास किया गया कार चालक कार नंबर RJ 06 CF-8269 को पुलिस नाकाबंदी देखकर कार को घुमाकर वापस लेकर जाने लगा जिस पर थानाधिकारी मय पुलिस जाप्ता द्वारा कार नम्बर आरजे 06 – सीएफ – 8269 को हाथ का ईशारा देकर रूकवाने का प्रयास किया गया तो कार चालक कार नम्बर आरजे 06-सीएफ-8269 को वापस भगाकर लेकर जाने लगा तो कार निमार्णाधीन सीसी रोड पर टक्करा कर क्षतिग्रस्त हो गयी और कार चालक कार को क्षतिग्रस्त अवस्था में सड़क पर खड़ी करके अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गया थानाधिकारी मय पुलिस जाप्ता द्वारा कार नम्बर आरजे 06 – सीएफ-8269 नजदीक चैक किया तो कार में चार कटटो में कुल 76.300 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त मिला अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त जप्त कर परिवहन में प्रयुक्त कार नम्बर आरजे 06 सीएफ 8269 को जप्त किया गया घटना के संबंध में प्रकरण संख्या 78/2024 धारा 8 / 15 एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही स्विफट नम्बर आरजे 06 – सीएफ 8269 का वाहन स्वामी / चालक फरार चल रहा था प्रकरण में मादक पदार्थ डोडा पोस्त तस्करी के अपराध की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर विशेष टीम गठित कर तकनीकी मदद से वाहन स्वामी रामलाल पुत्र किशन जाति भांबी उम्र 38 वर्ष निवासी टांटोटी पुलिस थाना सराना जिला केकडी की तलाश कर दस्तयाब कर गहनता से अनुसंधान कर मादक पदार्थ डोडा पोस्त तस्करी में संलिप्त पाये जाने पर गिरफ़्तार किया गया गिरफ़्तार में रामलाल पुत्र किशन जाति भांबी उम्र 38 वर्ष निवासी टांटोटी को गिरफ़्तार किया इस दौरान पुलिस टीम में विजय मीणा उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सराना कांस्टेबल शिव प्रकाश संजय व सुनील कुमार आदि शामिल रहें


Share