preloader-logo
Close
September 16, 2025
Uncategorized

खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेन्द्र मीणा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोड़क स्टेशन का औचक निरीक्षण किया

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज रवि जोशी रामगंजमंडी मोड़क खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेन्द्र मीणा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोड़क स्टेशन का औचक निरीक्षण किया गया  इस दौरान उनके द्वारा लैबोरेट्री एक्स रे कक्ष लेबर रूम NCD कक्ष डेंटल कक्ष हीट वेव वार्ड व अन्य का निरीक्षण किया तथा पायी गयी कमियों को तुरन्त प्रभाव से सुधार करने कर निर्देश दिए CHC पर पीने के पानी व हीट स्ट्रोक के लिए 5 बेड  रिजर्व रखने एवं अन्य संसाधनों की समुचित व्यवस्था रखने और साथ ही आने वाली गर्मियों को देखते हुए मौसमी बीमारियों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही करने व CHC पर कूलरों में नियमित पानी की व्यवस्था रखने के निर्देश भी प्रदान किये इस दौरान उनके द्वारा 104 एम्बुलेंस व 108 एम्बुलेंस का निरीक्षण भी किया गया


Share