preloader-logo
Close
September 16, 2025
Uncategorized

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में हिन्दू संगठन व व्यापारी संगठनों की ओर से कल रामगंजमंडी बंद का आह्वान किया गया

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज रवि जोशी रामगंजमंडी हिन्दू संगठन व व्यापारी संगठनों द्वारा पहलगाम में पर्यटकों की हत्या की निंदा की गई साथ ही आतंकी हमले के विरोध में 25 अप्रैल को रामगंजमंडी बंद कराने का निर्णय लिया प्रांत आयाम प्रमुख संदीप गुप्ता चित्तौड़ प्रांत हिंदू जागरण मंच ने बताया 25 अप्रैल को बंद सुनिश्चित कर व्यापार संगठनों ने समर्थन दिया है जिसमें इलेक्ट्रिक संगठन कपड़ा व्यापार संगठन धानमंडी व्यापार संघ मोबाइल व्यापार संगठन भारतीय किसान संघ द्वारा सहमति मिल चुकी है संदीप गुप्ता ने बताया कि अलग-अलग टोलियां गठित कर दी हैं जो तय क्षेत्र में बंद को सुनिश्चित करेंगी और व्यापारियों द्वारा बंद को पूर्ण समर्थन देने की बात कही है पाकिस्तान ओर जिहादियों की कायराना हरकत ने हमारे निर्दोष हिंदुओ की जघन्य हत्या मासूम बच्चों व पत्नियों के सामने धर्म पूछ पूछ कर हत्या की गई है जिससे पूरे देश की जनता में आक्रोश है इसी क्रम में कल 25/04/2025 शुक्रवार सुबह 10.15 बजे स्टेशन चौराहे पर एकत्रित होकर नगर के मुख्य मार्ग से होकर गायत्री शक्ति पीठ मंदिर पर पहुंच कर पहलगाम हमले में में मारे गए लोगों श्रद्धांजलि दी जाएगी सरकारी कुआं चौराहे पर जिहादियों व पाकिस्तान का पुतला फूंका जाएगा


Share