दैनिक समाचार
नगर कांग्रेस कमेटी ने चालक ,परिचालक का किया सम्मान
*नगर कांग्रेस कमेटी ने चालक ,परिचालक का किया सम्मान*
राजस्थान धड़कन न्यूज नरेश व्यास शाहपुरा- राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की जयपुर से भीलवाड़ा वातानुकूलित बस शुरू होने पर प्रथम बार शाहपुरा आने पर नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा चालक अनिल चौधरी ओर परिचालक हंसराज चौधरी को मुँह मीठा कर माला पहनाकर सम्मान किया। परिचालक हंसराज चौधरी ने बताया कि वातानुकूलित बस का किराया जयपुर से शाहपुरा का 375 रुपये व महिलाओं का किराया 195 रुपये है साथ ही निगम के निदेशक पुरषोत्तम शर्मा का आभार प्रकट किया कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य संदीपमहावीर जीनगर,नगर कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकंद तोषनीवाल,पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी,पूर्व पार्षद प्रभु सुगंधी, सद्दीक पठान,पपु जेन,रमेश शर्मा,समाजसेवी सुरेश मुंदड़ा,समाजसेवी प्रशांत सुथार राजेन्द्र जीनगर उपस्थित रहे