नेहा मीणा ने किया वीर माता माणिक कंवर बालिका विद्यालय का नाम रोशन
राजस्थान धड़कन न्यूज नरेश व्यास शाहपुरा -10 वीं बोर्ड का परिणाम जारी होते ही विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय का 10 वी का परिणाम 100% रहा। विद्यायल में सेकंडरी में कुल 71 छात्राओं में से 57प्रथम श्रेणी से 14 छात्राएं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई।
नेहा मीणा ने सर्वाधिक 89.17%अंक प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ छात्रा बनी।
विद्यालय के टॉपर छात्राओं को विद्यालय परिवार के द्वारा मुंह मीठा करवा कर माला पहनाकर स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य रीता धोबी ने सभी छात्राओं व विद्यालय स्टाफ को उत्कृष्ट परिणाम देने पर बधाई दी।टॉपर छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय स्टाफ एवं माता-पिता को दिया।टापर छात्रा नेहा मीणा (89.17)ने गणित विषय लेकर आगे की पढ़ाई करने
की इच्छा प्रकट की
परीक्षा परिणाम विद्यालय में लगभग 10 छात्राओं को गार्गी पुरस्कार प्राप्त होगा। संस्कृत विषय में सभी छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई
सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी गई। इसमें विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। साथ ही छात्राओं के माता-पिता को भी शुभकामनाएं दी गई।