शाहपुरा के कुम्हार मोहल्ले में मानव भ्रूण मिला
राजस्थान धड़कन न्यूज नरेश व्यास शाहपुरा-
शाहपुरा के कुम्हार मोहल्ले में मानव भ्रूण मिला
स्वान के मुंह में लटका भ्रूण देखकर मोहल्ले में मचा हड़कंप, पुलिस और नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची
शाहपुरा।शहर के कुम्हार मोहल्ले में पुराने जमाना हॉस्पिटल के पीछे कचरे में एक नवजात भ्रूण मिला। आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब स्थानीय निवासियों ने एक छोटे बच्चे के भ्रूण को स्वान के मुंह में लटका हुआ देखा। यह दृश्य देखकर मोहल्लेवासी स्तब्ध रह गए। स्वान भ्रूण को लेकर मोहल्ले में इधर-उधर दौड़ रहा था। तुरंत स्वान से भ्रूण को छुड़ाया।
घटना की सूचना मिलते ही शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। नगर परिषद के जमादार को बुलाकर भ्रूण को कब्जे में लिया गया और उसे सेटेलाइट चिकित्सालय भिजवाया गया।प्रारंभिक जांच में यह मानव भ्रूण प्रतीत हो रहा है, जिसकी आयु लगभग चार माह की बताई जा रही है।पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। थानेदार बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि लोगों की सूचना के बाद कुमार मोहल्ले में स्थित पुराने जनना अस्पताल के पीछे पड़े कचरे में एक भ्रूण बरामद किया है। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक जैन ने बताया कि पुलिस की तहरीर प्राप्त होने पर अस्पताल प्रशासन द्वारा पोस्टमॉर्टम और मेडिकल परीक्षण कर भ्रूण की पुष्टि की जाएगी। स्थानीय लोगों ने ऐसी अमानवीय घटनाओं पर कड़ा रोष जताया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।